र धाम यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
यूटीडीबी के उप निदेशक योगेन्द्र कुमार गंगवार ने बताया कि तीर्थयात्री टोल फ्री नंबर 1364 अथवा 0135-1364 (अन्य प्रदेशों हेतु) एवं चारधाम कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0135-2559898, 0135-2552627 और 0135-3520100 पर संपर्क कर सकते हैं।
इससे पंजीकरण, यात्रा मार्गों की स्थिति, मौसम की जानकारी, बुकिंग की स्थिति, आनलाइन बुकिंग और हेलीकाप्टर सेवा आदि की जानकारी ले सकते हैं।
टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के गजेंद्र चौहान ने बताया कि तीर्थयात्री https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण और सत्यापन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
इससे तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों की सुरक्षा के साथ उन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। इसके लिए यात्रियों को क्यूआर कोड बना रिस्ट बैंड दिया जाएगा। जिसे धामों में स्कैन किया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को यह पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर है।