बेटी की विदाई सोनी राजदान के लिए होगी सबसे मुश्किल घड़ी
आलिया भट्ट आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने यह कंफर्म किया था कि दोनों परिवार वालों के आशीर्वाद के साथ अपने अपार्टमेंट वास्तु में शादी के बंधन में बंधेंगे।
इस खुशी के मौके पर हर कोई रणबीर-आलिया को अपनी दुआएं और शुभकामनाएं दे रहा है। वहीं, आलिया की मां सोनी राजदान के लिए यह घड़ी खुशी के साथ-साथ काफी मुश्किल भी रहेगी क्योंकि एक मां के लिए अपनी बेटी को विदा करना सबसे मुश्किल काम होता है।
भले ही सोनी राजदान रील लाइफ में आलिया को एक बार विदा कर चुकी हों, लेकिन रियल लाइफ में आज वो अपने जिगर के टुकड़े को विदा करेंगी।
जी हां, फिल्म राजी में सोनी राजदान आलिया को एक बार विदा कर चुकी हैं। फिल्म का गाना दिलबरो आलिया की रील लाइफ विदाई की याद दिलाता है।