Anupama Namaste America के सेट से लीक हुईं तस्वीरें
टीआरपी लिस्ट में हर हफ्ते रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के टीवी शो अनुपमा का जलवा तो देखते ही बनता है।
शो के सुपरहिट होते ही मेकर्स ने अब अनुपमा की कहानी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने का प्लान बनाया है। इन दिनों रूपाली गांगुली अनुपमा के साथ-साथ इसके ओटीटी वर्जन (अनुपमा नमस्ते अमेरिका) की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं।
अनुपमा नमस्ते अमेरिका (Anupama Namaste America) को कुल 11 एपिसोड में बनाया जाएगा जिसके जरिए दर्शक अनुपमा की पुरानी जिंदगी से जुड़े राज के बारे में जान सकेंगे।
शो की शूटिंग लगातार हो रही है और अब इसके सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं जो कि सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
शादी के शुरुआती दिनों में अनुपमा और वनराज (Sudhanshu Pandey) के बीच चीजें ठीक थी या नहीं? शुरुआत से ही दोनों के बीच एक गैप रहा है? ऐसे ही कुछ सवाल हैं जिनके जवाब हमें अनुपमा नमस्ते अमेरिका में मिलने वाले हैं।
शो के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पता चल रहा है कि सालों पहले शाह हाउस की शक्ल कैसी थी? इसी के साथ अनुपमा और वनराज की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
इन तस्वीरों को देखने के बाद दर्शक अनुपमा नमस्ते अमेरिका के पहले एपिसोड को देखने के लिए बेताब से हैं।