कानून व्यवस्था को लेकर सीएम भगवंत मान का बड़ा कदम, बनाई जाएगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स
दिल्लीः पंजाब में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए भगवंत मान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ऐलान किया है कि राज्य में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। एडीजीपी स्तर के अधिकारी को इश टास्क फोर्स की जिम्मेदारी दी जाएगी। पंजाब सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में ऑर्गनाइज्ट क्राइम को खत्म करने पर जोर दिया जाएगा।
सरकार की तरफ से कहा गया, ‘प्रदेश में होने वाली हत्याओं और ऑर्गनाइज्ड क्राइम के खिलाफ पूर्ण रूप से समर्पित टास्क फोर्स बनाई जा रही है। इसका मुखिया कोई एडीजीपी रैंक का अधिकारी होगा।’ पंजाब सरकार ने कहा कि इस टास्क फोर्स का काम खुफिया जानकारी जुटाना, ऑपरेशन चलाना और एफआईआर रजिस्टर करके जांच करना और मामले को निदान तक पहुंचाना होगा।
इस टास्क फोर्स के तहत एक नया पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा जो कि इस टास्क फोर्स के लिए मुख्यालय का काम करेगा। सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस और कमिश्नर ऑफ पुलिस द्वारा अभी तक इस तरह के अपराधों के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहा है। अब पंजाब सरकार ने कहा है कि नई टास्क फोर्स को नए उपकरण और मैन पावर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।