इटली ने 30 रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित, भड़का मॉस्को बोला- करारा जवाब मिलेगा
दिल्लीः इटली ने सुरक्षा चिंताओं के कारण 30 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। इटली ने रूस के राजदूत को यह बताने के लिए तलब किया है कि राजनयिकों को निष्कासित किया जा रहा है। यह जानकारी रूसी सरकारी न्यूज एजेंसी टास ने इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ के हवाले से दी है।
यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद कई पश्चिमी देशों की सरकारों ने इस तरह के कदम उठाए हैं। इससे पहले पोलैंड ने करीब 45 रूसी राजनयिकों को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया था।
लुइगी डि माओ ने एक बयान में कहा है कि यह उपाय अन्य यूरोपीय और अटलांटिक भागीदारों के साथ समझौते में है और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कारणों के लिए और रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ अनुचित आक्रामकता के कारण मौजूदा संकट के संदर्भ में आवश्यक है।