Tata पावर को मिली इस कंपनी के साथ विलय की मंजूरी
दिल्ली: टाटा पावर को कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (सीजीपीएल) के विलय के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ से मंजूरी मिल गई है। टाटा समूह की पावर कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है। इस खबर के बाद टाटा पावर का शेयर भाव 2.74 फीसदी की तेजी के साथ 245.40 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, 19 अक्टूबर 2021 को टाटा पावर का शेयर भाव 269.70 रुपए के स्तर तक गया था, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। इस लिहाज से अभी रिकवरी देखने को मिल रही है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 78,413.63 करोड़ रुपए है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे सीजीपीएल तथा टाटा पावर के विलय के लिए एनसीएलटी की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने 31 मार्च, 2022 को आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि सीजीपीएल, टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और गुजरात के मुंद्रा में 4000 मेगावाट क्षमता वाले बिजली संयंत्र का संचालन करती है।