अप्रैल माह के अंत में आ सकता है एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट
दिल्लीः मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में जारी कर सकता है। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in व mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच हुई थी। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
इस बार एमपी बोर्ड की मार्किंग स्कीम के तहत 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की थ्योरी परीक्षा 80 अंको की हुई। शेष 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के तहत दिए जाएंगे। प्रैक्टिकल वाली परीक्षाओं में थ्योरी के लिए 70 और प्रैक्टिकल के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।
हर वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में करीब 12 लाख और 12वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। पिछले वर्ष कोरोना वायरस के चलते एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। ऐसे में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मूल्यांकन नीति से जारी किया गया था। परीक्षा न होने और मूल्यांकन नीति से रिजल्ट जारी होने के चलते टॉपरों का ऐलान नहीं किया गया था। मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई थी। एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 29 जुलाई को जारी किया गया था। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा था। कुल 9.14 लाख रेगुलर परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। हाईस्कूल परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को पूरक (कंपार्टमेंट) नहीं दी गई।