शहडोल में रेप केस के आरोपी घर चला ‘मामा का बुलडोजर
दिल्लीः मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। शहडोल में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी शादाब के घर पर बुलडोजर चला दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह जिला प्रशासन की टीम सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी के पुरानी बस्ती स्थित घर पर पहुंची। पुलिस के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने शादाब के घर को बुलडोजर से गिरवाकर जमींदोज कर दिया। इससे पहले सोमवार को शादाब के घर पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया था, तभी यह साफ हो गया था कि किसी भी वक्त शादाब के घर पर बुलडोजर चल सकता है।
आपको बता दें कि इसी इलाके की रहने वाली एक 28 साल की युवती के साथ शादाब ने अपने दो नौकरों के साथ मिलकर गैंगरेप किया था। क्षीर सागर में पिकनिक ले जाने के बहाने बीते 19 मार्च को गैंगरेप के बाद युवती को आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया था।
अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रहे ऐक्शन को लेकर लोग शिवराज सिंह चौहान की तुलना सीएम योगी से भी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोग शिवराज के समर्थन में काफी कुछ लिख रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मध्यप्रदेश में बुलडोजर मामा शिवराज सिंह चौहान अपराधियों के लिए काल बन गए हैं।