पठान’ के सेट से लीक हुईं नई तस्वीरें
ये तस्वीरें Reddit पर शेयर की गई हैं और दीपिका पादुकोण को ब्लैक लॉन्ग जैकेट पहने देखा जा सकता है। शाहरुख खान भी ब्लैक जैकेट में हैं और उन्होंने काला चश्मा लगा रखा है।
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ की इन दिनों स्पेन में शूटिंग चल रही है। फिल्म में SRK के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। हाल ही में शूटिंग के दौरान क्लिक की गईं दीपिका पादुकोण की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं।
अब दीपिका पादुकोण की कुछ और नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बालकनी पर खड़ी नजर आ रही हैं। इन फोटोज में दीपिका पादुकोण मिडिल फिंगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
यलो स्विमसूट में दीपिका पादुकोण की सिजलिंग तस्वीरें वायरल होने के बाद अब उनकी ये ताजा तस्वीरें फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर रही हैं।
ये तस्वीरें Reddit पर शेयर की गई हैं और दीपिका पादुकोण को ब्लैक लॉन्ग जैकेट पहने देखा जा सकता है। शाहरुख खान भी ब्लैक जैकेट में हैं और उन्होंने काला चश्मा लगा रखा है।
उन्होंने ब्लू जींस और ब्लू शर्ट पहनी हुई है। दोनों का लुक देखकर फैंस जल्द ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक या टीजर रिलीज किए जाने की दुआ कर रहे हैं। इन फोटोज में शाहरुख खान के हाथ में सिगरेट भी देखी जा सकती है।
हालांकि ये तस्वीरें वाकई फिल्म की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई हैं या फिर मामला कुछ और ही है इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है। हालांकि फैंस के बीच इस फिल्म का बज जरूर इन फोटोज की वजह से बढ़ रहा है।