वारेन बुफे की इस कंपनी का 3.8 करोड़ रुपये का हुआ एक शेयर
दिल्ली: दुनिया के पांचवें सबसे रईस व्यक्ति वाॅरेन बफे (Warren Buffett’s) की कंपनी बर्कशायर हाथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc) ने कमाल कर दिया है। कंपनी के एक शेयर की कीमत 3,82,23,250 रुपये (500,00 डाॅलर) तक पहुंच गई। वाॅरेन बफे की कंपनी ने यह कारनामा तब किया है जब यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की वजह से दुनिया भर में उथल-पुथल मची हुई है।
बर्कशायर के क्लास ए के शेयरों की कीमतों में इस साल अबतक 10% की उछाल देखने को मिली है। जबकि दूसरी तरफ स्टैंडर्ड एंड पूअर्स 500 इंडेक्स में 12% की उछाल देखने को मिली है। बता दें, कंपनी की मार्केट की वैल्यू करीब 731 बिलियन डाॅलर है। अमेरिका की यह छठी सबसे बड़ी कंपनी है। वाॅरेन बफे ने 1965 में जब इस कंपनी की कमान अपने हाथों में ली थी तब एक शेयर कीमत महज 20 डाॅलर थी। साथ ही कंपनी की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं थी। लेकिन वाॅरेन बफे के कमाल ने आज इसे अमेरिका में मार्केट कैप के लिहाज से Apple Inc, Microsoft Corp, Alphabet Inc, Amazon.com Inc और Tesla Inc के बाद छठीं सबसे बना दिया है। बता दें, मौजूदा समय में कंपनी में वाॅरेन बफे के पास 16.2% हिस्सेदारी है। कंपनी ने पिछ्ले साल रिकाॅर्ड 27.46% प्रतिशत मुनाफा कमाया था। ऐसे में जिसने भी इस कंपनी में निवेश पहले किया होगा तो वह आज मालामाल हो गया होगा।