कोरोना का ख़तरा कम हुआ, पर दूसरी महामारी की आशंका-बिल गेट्स
दिल्लीः
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक बिल गेट्स ने शुक्रवार को कहा है कि कोविड-19 महामारी का ख़तरा नाटकीय रूप से कम हो गया है लेकिन एक और महामारी तय है.
सीएनबीसी से बात करते हुए बिल गेट्स ने कहा कि एक और महामारी आ सकती है और इस बार कोई और वायरस होगा.
हालाँकि बिल गेट्स ने कहा कि आधुनिक मेडिकल टेक्नॉलजी से इससे लड़ने में मदद मिलेगी लेकिन इसके लिए अभी से ही निवेश की ज़रूरत है.
बिल गेट्स ने कहा कि दो सालों से कोरोना वायरस के कारण वैश्विक आबादी में कई स्तरों पर इम्युनिटी विकसित हुई है. इसी वजह से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का ख़तरा भी कम हो गया.
बिल गेट्स ने कहा, ”बुज़ुर्गों, मोटापे के शिकार और डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए यह महामारी ज़्यादा ख़तरनाक थी लेकिन अब यह ख़तरा कम हो गया है. ऐसा इम्युनिटी के कारण हुआ है. वैश्विक टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में पहले से ही देर हो चुकी है.”
अभी 61.9% वैश्विक आबादी को कम से कम कोविड वैक्सीन की एक डोज़ लग चुकी है. बिल गेट्स ने कहा कि भविष्य में वैक्सीन का वितरण और तेज़ी से हो इसे सुनिश्चित करने की ज़रूरत है. बिल गेट्स ने सरकारों को इसमें अभी से ही निवेश करने के लिए कहा है.