ओटावा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की गिरफ़्तारी शुरू की
दिल्लीः कनाडा की राजधानी ओटावा में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. पुलिस पिछले तीन हफ़्तों से जारी वैक्सीन विरोधी प्रदर्शन ख़त्म कराने की कोशिश कर रही है. इस सिलसिले में अब तक 100 प्रदर्शनकारियों की गिरफ़्तारी की गई है.
सरकार ने प्रदर्शन ख़त्म कराने के लिए यहां आपातकालीन स्थिति लागू की है. इसी के तहत पुलिस प्रदर्शनकारियों को वापस भेजने की कोशिश कर रही है.
शुक्रवार की सुबह पुलिस ने अभियान शुरू किया तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया और उनके हाथ पीछे से बाँध दिए. पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारी बच्चों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
शहर में प्रदर्शनकारियों का एक समूह अब भी है और वह सरकारी आदेश को मानने से इनकार कर रहा है.
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि सैकड़ों पुलिस अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों के क़रीब एक लाइन बना रखी है. सभी आपस में एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए हैं और कनाडा का राष्ट्रगान गा रहे हैं.
समाचार एजेंसी एपी से केविन हॉमंड नाम के एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ”आज़ादी कभी मुफ़्त में नहीं मिलती. अगर वे हमें हथकड़ी लगा जेल में भी डाल देंगे तो क्या हुआ?”
ओटावा पुलिस ने मुख्य प्रदर्शन स्थल के चारों ओर लगभग 100 चेक पॉइंट्स बनाए हैं ताकि प्रदर्शन स्थल तक और लोग नहीं पहुँच पाएं.
ओटावा पुलिस ने ट्विटर पर लिखा है, ”आपको यहाँ से वापस चले जाना चाहिए. जो भी ग़ैर-क़ानूनी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे, उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है.”
पुलिस ने प्रदर्शन ख़त्म कराने वाले अभियान के तहत 21 गाड़ियों को ज़ब्त किया है. कोई भी प्रदर्शनकारी ज़ख़्मी नहीं हुआ है. जिन्हें गिरफ़्तार किया गया है, उन कई तरह के मामले दर्ज किए गए हैं.