विजय माल्या और नीरव मोदी को लेकर वरुण गांधी ने किया मोदी सरकार पर प्रहार

दिल्लीः पिछले कुछ समय से अपनी ही सरकार को कई मुद्दों पर घेरने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अब विजय माल्या और नीरव मोदी का मुद्दा उठाया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- विजय माल्या: 9000 करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़, ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़. वरुण गांधी ने लिखा है कि आज जब क़र्ज़ के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज़ करते हुए कहा है कि इस महाभ्रष्ट व्यवस्था पर एक मज़बूत सरकार से मज़बूत कार्रवाई की अपेक्षा की जाती है.

पिछले कुछ समय से वरुण गांधी लगातार अपनी सरकार पर आक्रामक रहे हैं. बीजेपी ने भी उन्हें और उनकी माँ मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया था. वरुण गांधी ने किसान आंदोलन से लेकर जेएनयू की नई कुलपति के मुद्दे पर सरकार को घेरा था.

लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचले जाने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उस समय उन्होंने ट्वीट किया था- लखीमपुर खीरी की घटना को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में तब्दील करने की कोशिश हो रही है. ये न सिर्फ़ अनैतिक है बल्कि झूठ भी है. ऐसा करना ख़तरनाक है और उन जख़्मों को कुरेदने जैसा है, जिन्हें ठीक होने में पीढ़ियाँ लगीं. हमें तुच्छ राजनीति को राष्ट्रीय एकता के ऊपर नहीं रखना चाहिए. कुछ दिनों पहले उन्होंने महंगाई पर भी सरकार को घेरा था और कहा था कि क्या यही नए भारत के निर्माण की परिकल्पना है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker