सऊदी अरब के सेना प्रमुख की ऐतिहासिक भारत यात्रा से टेंशन में पाकिस्तान
दिल्लीः सऊदी अरब के सेना प्रमुख की पहली और ऐतिहासिक भारत यात्रा से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। अब तक सऊदी अरब को अपना एटीएम कार्ड समझने वाले इमरान खान भारत की कूटनीतिक सफलता से घबराए हुए हैं। सऊदी अरब लैंड फोर्सेज के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुटैर सोमवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे। उनका नई दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। जिसके बाद सऊदी सेना प्रमुख ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ दोनों देशों के सैन्य संबंधों को मजबूत करने को लेकर बातचीत भी की थी।
भारतीय थलसेना ने ट्वीट कर कहा कि सऊदी अरब की रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतैर ने जनरल एम एम नरवणे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई। भारत और सऊदी अरब के सेना प्रमुखों ने दोनों देशों के साझा आर्थिक हितों, आतंकवाद को खत्म करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के पर भी बातचीत की। भारत और सऊदी अरब ने रक्षा कूटनीति को दोनों देशों के रिश्तों का प्रमुख सिद्धांत भी करार दिया है।
पाकिस्तान में सऊदी अरब से सेना प्रमुख की भारत यात्रा को लेकर विपक्षी नेताओं ने इमरान खान को जमकर खरीखोटी सुनाई है। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने आरोप लगाया है कि इमरान खान पाकिस्तान की विदेश नीति को लेकर फेल साबित हुए हैं। पीडीएम के नेताओं ने कहा है कि कभी सऊदी अरब पाकिस्तान का सबसे बड़ा दोस्त था, लेकिन अब वह भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत कर रहा है। विपक्ष ने दावा किया है कि इमरान खान की सरकार आने के बाद से कूटनीतिक मोर्चों पर पाकिस्तान को हार देखने को मिली है।
पाकिस्तान की आम जनता भी विदेश नीति की असफलता को लेकर इमरान खान से नाराज है। पाकिस्तानियों का कहना है कि इमरान खान की गलत विदेश नीति के कारण सऊदी अरब और यूएई भारत के दोस्त बन गए हैं। कई पाकिस्तानियों ने 2019 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इस्लामाबाद दौरे की भी याद दिलाई है। जिसमें क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान में रिफाइनरी स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन बाद में सऊदी ने इससे इनकार कर दिया था।