कांग्रेस में हम किराएदार नहीं हिस्सेदार हैं- मनीष तिवारी

दिल्लीः सीनियर नेता और सांसद मनीष तिवारी ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को खारिज किया है। कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार थोड़ी हैं, हम हिस्सेदार हैं। तिवारी ने कहा, “मैंने यह बात पहले भी कई बार कही है। हम कांग्रेस पार्टी में किराएदार थोड़ी हैं, हम हिस्सेदार हैं। अगर कोई धक्का देकर निकालेगा तो दूसरी बात है।

मनीष तिवारी ने कहा कि जहां तक हमारा सवाल है, हमने जिंदगी के 40 साल इस पार्टी को दिए हैं। हमारे परिवार ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए खून बहाया है। हम एक विचारात्मक सोच में विश्वास रखते हैं। ऐसे में अगर को धकेल के निकालना चाहे तो दूसरी बात है।

तिवारी बोले- पगड़ी पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
इससे पहले बुधवार को लुधियाना में तिवारी ने पगड़ी को पंजाब की शान बताया था। उन्होंने कहा, ”पगड़ी पंजाब की शान है। इसलिए इसे पहनने पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।” इस बयान पर जहां कुछ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वह मोदी और केजरीवाल का जिक्र कर रहे हैं, जो मंच पर पगड़ी पहनते हैं। वहीं यह भी कहा गया कि तिवारी प्रियंका गांधी पर कटाक्ष कर रहे हैं।

प्रियंका ने कहा था- पगड़ी पहनने से कोई सरदार नहीं होता
प्रियंका ने मोदी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि सिर्फ पगड़ी पहन लेने से कोई सरदार नहीं बन जाता। प्रियंका ने कहा, ‘उनको बता दीजिए कि सिर्फ मंच पर पगड़ी पहन लेने से कोई सरदार नहीं बन जाता। उनको बता दीजिए कि कौन असली सरदार है। बताइए उनको कि इस पगड़ी में कठिन मेहनत और साहस बसता है। उनको बता दीजिए कि पंजाब, पंजाबियों से ताल्लुक रखता है और वो हीं इसे चलाएंगे।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker