बेन मैकडरमॉटके छक्के से फैन का फूटा सिर
होबार्ट हरिकेन्स के मैकडरमॉट ने एंड्रयू टाइ की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया, कि गेंद डीप मिडविकेट के ऊपर से सीधा बाउंड्री पार बैठे फैन के सिर पर तेजी से जा लगी। गेंद लगते ही वह फैन जमीन पर लेट गया।
बिग बैश लीग 2021-22 में जमकर चौके-छक्कों की बारिश हो रही है। होबार्ट हरिकेन्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच मैच के दौरान बेन मैकडरमॉट के बल्ले से ऐसा छक्का निकला कि स्टेडियम में मैच देखने पहुंचा फैन चोटिल हो गया।
होबार्ट हरिकेन्स के मैकडरमॉट ने एंड्रयू टाइ की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया, कि गेंद डीप मिडविकेट के ऊपर से सीधा बाउंड्री पार बैठे फैन के सिर पर तेजी से जा लगी। गेंद लगते ही वह फैन जमीन पर लेट गया।
जब वह फैन उठा, तो देखा गया उसके सिर से खून निकल रहा है। बीबीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया गया है। पर्थ स्कॉचर्स की ओर से सातवां ओवर फेंकने टाइ आए।
उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर मैकडरमॉट ने यह छक्का लगाया। मैच की बात करें तो पर्थ स्कॉचर्स की ओर से मिचेल मार्श ने शानदार सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
पर्थ स्कॉचर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाए। मार्श 60 गेंद पर 100 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और इस दौरान छह चौके और पांच छक्के लगाए।
डार्सी शॉर्ट और मैकडरमॉट ने मिलकर होबार्ट हरिकेन्स को मैच में बनाए रखा, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद बाकी कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। डार्सी शॉर्ट ने 29 गेंद पर 31 रन जबकि मैकडरमॉट ने 29 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली।