धू-धूकर जल उठीं बस स्टैंड पर खड़ी बसें
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बस स्टैंड पर एक बड़ा हादसा होने से अफरा-तफरी मच गई। बस स्टैंड पर खड़ी तीन बसों में अचानक आग लग गई।
पुलिस के मुताबिक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। हालांकि गनीमत रही कि हाइसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बसें जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर खड़ी थीं। बताया गया है कि बसें दो अलग-अलग निजी कंपनियों की थीं।
आग लग जाने से पूरे बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। इस आगजनी में तीनों बस जलकर खाक हो गयी।
कोतवाली टी आई वीरेंद्र झा ने आज बताया कि आग के कारणों की अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई न ही किसी बस संचालक द्वारा कोई मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।