अखिलेश यादव और केजरीवाल की राहें जुदा मुद्दे समान
बात बनी तो गठबंधन भी सम्भव
लखनऊ,संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल की राहें जुदा जरूर हैं मगर चुनावी मुद्दों में काफी समानता है। दोनों सभाओं में सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साध रहे है।
सपा फिर यूपी में सत्ता में आना चाहती है, वहीं दिल्ली की सत्तररूढ़ पार्टी अपनी यूपी में अपनी किस्मत आजमा रही है। विधानसभा चुनाव 2022 में सपा और आप की राहें फिलहाल जरूर जुदा हों, लेकिन दोनों पार्टियों के दावे एक जैसे लग रहे हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आप की तर्ज पर फ्री बिजली देने का वादा किया है। हमीरपुर में अखिलेश की रथ यात्रा पहुंची तो उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर वे यूपी की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।
आप ने भी किसानों को फ्री बिजली और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है। आप गारंटी कार्ड भी दे रही है। चर्चा है कि आप और सपा के बीच गठबंधन भी सम्भव है।
आप नेता संजय सिंह ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी। मुलाकात के बाद दोनों दलों के गठजोड़ की चर्चाएं होने लगी।
सीटों के बंटवारे पर बात बन जाए तो गठबंधन हो सकता है।अखिलेश यादव समाजवादी रथ यात्रा के दौरान हमीरपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री और उनकी बुल- बुलडोजर को जनता उखाड़ कर फेंक देगी।
लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र किया और कहा कि जिस तरह बीजेपी के नेताओं ने किसानों को रौंद दिया ठीक उसी तरह अगर ये अगले साल सत्ता में आयी तो संविधान को भी रौंद देंगे।