पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, एसपी से की शिकायत
उरई/जलौन,संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया रामनगर कांग्रेस दफ्तर निवासी रजनीकांत ने वीरवार को एसपी रवि कुमार को प्रार्थनापत्र दिया।
बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। जिसके चलते एक सितंबर को उसने तीन लाख रुपये परिचित से लिए, उसके बाद बैंक से दो लाख रुपये निकालकर कुल पांच लाख रुपये अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख लिए थे।
इसके बाद वह आफिसर कालोनी गया। जहां परिचित के घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर उनसे मिलने चला गया। जब वह वापस आया।
तो स्कूटी की खुली डिग्गी से रुपये और पासबुक, चेकबुक गायब थी। इसके बाद उसने पुलिस को उसी दिन सूचना दी।
पर अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित ने एसपी से मांग की है कि रिपोर्ट दर्ज कराकर उसके टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया जाएं।