आपसी विवाद में भतीजे की गला काटकर हत्या
सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कदना बाजार पर आपसी विवाद में चाचा ने धारदार हथियार से गला काटकर भतीजे की हत्या कर दी।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मारा गया 40 वर्षीय अजय राय गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर खाकी बाबा टोले निवासी स्व जगदीश राय का पुत्र था।
अजय की अपने चाचा और अन्य से किसी बात को लेकर गुरुवार को बकझक हो गई। देखते-देखते बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी।
आरोप है कि इसी बीच कुछ लोगों ने धारदार हथियार से अजय का गला काट दिया। इससे पहले कि आसपास के लोग हमलावरों को पकड़ते सभी फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से अजय को गड़खा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के बाद गांव के लोग सकते में हैं।