इन आकंड़ों ने कोहली और मोर्गन के उड़ाए होश
आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है।
इस मुकाबले में जीतने वाली टीम के लिए फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें कायम रहेंगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम बुधवार को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी।
बैंगलोर और कोलकाता के बीच शारजाह में होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले के आंकड़ों पर गौर करें तो कोलकाता की टीम बैंगलोर पर भारी पड़ती नजर आई है।
आईपीएल 2021 की अंकतालिका में बैंगलोर की टीम कोलकाता से ऊपर थी। लेकिन इस सीजन में यूएई लेग की शुरुआत में ही कोलकाता की टीम बैंगलोर को पटखनी दे चुकी है और ऐसे में उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
दोनों टीमें 20 सितंबर को एक दूसरे से भिड़ी थी, जहां कोलकाता ने रिकॉर्ड नौ विकेट से जीत दर्ज की थी और टीम एक बार फिर से उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कोलकाता का बैंगलोर के खिलाफ 16-13 का रिकॉर्ड है।
ये रिकॉर्ड पूरे आईपीएल की है, लेकिन अगर हाल के समय की बात करें तो कोलकाता के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में बैंगलोर का पलड़ा भारी है।