हाईवा की चपेट में आने से दो की मौत
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईवा की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे में बीती रात हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवा में आग लगा दी। इस दौरान नेशनल हाईवे में 2 घंटे से अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा।
पुलिस के अनुसार ग्राम चटौद निवासी श्रीकांत साहू और लक्ष्मण साहू रायपुर के एक कंपनी में कार्यरत थे। दोनों ड्यूटी के बाद बाइक से रात में वापस लौट रहे थे।
कोंडापार के पास हाइवा ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गई।
इस बीच आक्रोशित भीड़ ने हाईवा को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद हाईवा चालक वहां से भाग गया।