आर्यन को जमानत दिला सकते हैं मंत्री नवाब मलिक के 4 गंभीर आरोप
मुंबई! कार्डेलिया क्रूज की रेव पार्टी पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कार्रवाई के दौरान कथित तौर पर ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आज जिला कोर्ट में पेशी है।
आर्यन पेशी के लिए कोर्ट में पहुंच गए हैं। पहले भी 4 अक्टूबर को आर्यन कोर्ट में पेश हुए थे, जहां आर्यन को जमानत नहीं मिली थी, बल्कि उन्हें 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया था।
बीते दिन महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जो तर्क दिए थे, उनके आधार पर आर्यन खान को जमानत मिलने के आसार बढ़ गए हैं। जानें, नवाब मलिक ने क्या उठाए सवाल??
नवाब मलिक ने ड्रग बरामदगी के तरीके पर सवाल खड़ा किया। उनका दावा है कि क्रूज लाइनर कार्डेलिया पर एनसीबी ने कोई ड्रग बरामद ही नहीं किया।
यदि ऐसा किया गया होता, तो एनसीबी को बरामद मादक पदार्थों का पंचनामा क्रूज पर ही करना चाहिए था। बरामद मादक पदार्थों की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे जोनल डायरेक्टर की मेज पर रखी हुई ड्रग्स की हैं।
नवाब मलिक ने मनीष भानुशाली के बारे में और खुलासा करते हुए कहा कि वह 21 सितंबर को दिल्ली में कुछ मंत्रियों के घर पर थे, और 22 सितंबर को गांधीनगर में वहां के एक मंत्री के साथ।
21 और 22 सितंबर को ही गुजरात के एक बंदरगाह पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए थे। मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा बालीवुड और राज्य सरकार को बदनाम कर रही है।
नवाब मलिक ने कहा कि आर्यन खान एवं उसके साथियों पर कार्रवाई के दौरान की तस्वीरों एवं वीडियो में दो ऐसे व्यक्ति भी दिखाई दे रहे हैं, जो एनसीबी की टीम का हिस्सा हैं ही नहीं।
इनमें से एक व्यक्ति मनीष भानुशाली खुद को भाजपा का उपाध्यक्ष बताता है। उसकी तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई प्रमुख नेताओं के साथ मौजूद हैं।
दूसरा व्यक्ति के.पी.गोसावी खुद को प्राइवेट जासूस बताता है] जबकि उसके विरुद्ध पुणे में आपराधिक मामला दर्ज हो चुका है।