ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में पलटा, चालक घायल
उरई/जालौन,संवाददाता। उरई से देर रात ट्रैक्टर सही कराकर लौट रहे युवक का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। जिसके नीचे दब जाने से चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।
आटा थाना क्षेत्र के कहटा गांव निवासी संजय राजपूत (35) बुधवार की सुबह उरई ट्रैक्टर में काम करवाने के लिए आए हुए थे। देर रात जब वह वापस अपने गांव लौट रहे थे।
तभी रास्ते में जकीदाई मंदिर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। जिसके नीचे दब जाने से चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।
राहगीरों ने जब चालक को ट्रैक्टर के नीचे दबा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।