छेडखानी के विरोध में शोहदों ने परिजनों को लाठी डंडे से पीटा
उरई/जालौन,संवाददाता। घर के बाहर चबूतरे पर गोबर लेपन कर रही एक युवती के साथ छेड़खानी करने के विरोध पर शोहदों ने परिजनों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
परिजनों को बचाने में युवती को भी चोट आई हैं। पुलिस का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। इसके बाद तहरीर लेकर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर में वीरवार की दोपहर एक युवती घर के बाहर चबूतरे पर गोबर लेपन का काम कर रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों ने छींटाकशी की।
परिजनों ने जब विरोध किया तो युवकों ने युवती के घर पर धावा बोल दिया। युवती समेत परिवार के तीन सदस्यों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
इलाकाई लोगों के दौड़ाने पर शोहदे वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाल बलिराज शाही ने बताया कि अभी परिजन घायलों के साथ होने के कारण तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।