छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिला सिल्वर अवार्ड
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को ई-कोर्ट परियोजना के बेहतर प्रसार व क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) की ओर से सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
एक अक्तूबर को वर्चुअल माध्यम से हुए एक कार्यक्रम में हाईकोर्ट को यह अवार्ड प्रदान किया गया था।
इसके अलावा राज्य सरकार के वित्त विभाग की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन पेंशन प्रबंधन व्यवस्था को भी अवार्ड दिया गया है।
पेंशन योजना ‘आभार आपकी सेवाओं का’ को ई-गवर्नेंस श्रेणी के तहत एलेट्स (ELETS) अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है।