हर दिन 200 रुपए की बचत, 5 साल बाद 5 लाख की गारंटी
अगर भविष्य में मोटी रकम चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि अभी से बचत शुरू कर दें। सरकार की कई ऐसी स्कीम्स हैं जिसमें आप हर दिन मामूली पैसे की बचत कर भी बड़ी रकम बना सकते हैं।
ऐसी ही एक स्कीम नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट (National Savings Time Deposit Account) है। इस स्कीम में 200 रुपए की भी बचत करते हैं तो 5 साल बाद 5 लाख रुपए मिलने की गारंटी है।
आइए डिटेल में इसे समझते हैं। दरअसल, नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट में आप एक साल से 5 साल तक का निवेश कर सकते हैं। इस अकाउंट में कम से कम 1 हजार रुपए का निवेश करना होता है। वहीं, अधिकतम रकम की लिमिट तय नहीं है।
कहने का मतलब ये है कि आप जितना चाहें, उतनी रकम डिपॉजिट कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है। वर्तमान में 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है।
हर दिन 200 रुपए की बचत करते हैं तो मासिक आधार पर नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट में 6 हजार रुपए का निवेश करने में समक्ष होंगे।
इस निवेश पर 5 साल में आपकी डिपॉजिट रकम 3 लाख 60 हजार रुपए हो जाएगी। चूंकि इस स्कीम में 5 साल के लिए सालाना ब्याज दर 6.70 फीसदी तय की गई है तो आपके डिपॉजिट पर ब्याज की रकम 1 लाख 42 हजार रुपए के करीब होगी।
निवेश की रकम- 3 लाख 60 हजार रुपए
अवधि- 5 साल
ब्याज की दर- 6.70
5 साल बाद ब्याज की रकम- 1,41,864 रुपए
कुल मैच्योरिटी रकम- 5,01,864 रुपए (360000+1,41,864 रुपए)
टैक्स बेनिफिट भी: इस स्कीम में टैक्स रीबेट भी मिलता है। मतलब ये कि आप निवेश कर टैक्स सेविंग कर सकते हैं। वहीं, अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले भी बंद कराने का विकल्प मौजूद है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 5 वर्षों में इस योजना के तहत डिपॉजिट रकम में 158% की वृद्धि हुई है। इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने से 1.82 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं।