अब पेट्रोल भी 20 पैसा हुआ महंगा
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डीजल के बाद अब पेट्रोल की कीमतों में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई है।
बुधवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 99.38 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 96.86 रुपये प्रति लीटर हो गई। बीते पांच दिनों में पेट्रोल 20 पैसे महंगा हुआ है और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी के ही संकेत बने हुए है। पेट्रोल -डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से इन दिनों डीजल वाहनों की मांग भी काफी कम हो गई है।
बताया जा रहा है कि बीते नौ महीनों में डीजल वाहनों की मांग करीब 40 फीसद घट गई है। कंपनियां भी इसे देखते हुए ज्यादा माइलेज व नई तकनीक वाले वाहनों पर फोकस कर रही है।
सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को राहत मिलने लगी है। मंगलवार देर रात सोना 200 रुपये सस्ता होकर 47,700 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी 62,300 रुपये प्रति किलो हो गई।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में गिरावट के ही संकेत बने हुए है। त्योहारी सीजन के पहले कीमतों में आ रही गिरावट शुभ संकेत है।
उपभोक्ताओं को भी कीमतों में गिरावट का इंतजार है। अब त्योहारी सीजन के लिए उपहार योजनाएं व बनवाई में छूट शुरू हो गई है।
उपभोक्ताओं द्वारा भी इन आफरों को काफी पसंद किया जाता है। इसे देखते हुए संस्थान शुरू कर रहे है।