पीएम किसान की नई लिस्ट से कहीं हट तो नहीं गया आपका नाम
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाखों अपात्र लोग भी सालाना 6000 रुपये की किस्त उठा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों ने अपात्र किसानों का नाम नई लिस्ट से काटना शुरू कर दिया।
कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनकी किस्त आधार की फीडिंग, आधार कार्ड पर नाम और बैंक खाते के नाम में गड़बड़ी, आधार ऑथंटिकेशन का फेल होने की वजह से रुक रही है।
अगली किस्त 15 दिसंबर तक आने की उम्मीद है। ऐसे में एक बार आप जरूर चेक कर लें कि पीएम किसान लाभार्थियों की नई लिस्ट में आपका नाम है या नहीं?
बता दें पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य सरकारों ने 1345757 किसानों का पेमेंट रोक दिया है, जबकि PFMS द्वारा 31 लाख से ज्यादा लोगों डेटा रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं, 27.47 लाख किसानों का फर्सट लेवल डेटा रिजेक्ट किया गया है।
जबकि, विभिन्न कारणों से 28 लाख से अधिक किसानों के खातों में पैसे ही नहीं पहुंचे यानी ट्रांजैक्शन फेल हो गया। आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी देख सकते हैं।
यहां आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है। कौन कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या गड़बड़ी है।