बिहार में बंद का मिला.जुला असरए सड़क पर उतरा विपक्ष
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को बुलाए भारत बंद का बिहार में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। बंद को बिहार में महागठबंधन सहित सभी विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है।
इस बीच पटना के महात्मा गांधी ब्रिज को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया। दरभंगा में बंद समर्थकों ने बिहार संपर्क क्रांति रोक दी।
आरा में बंद समर्थकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। पटना में बंद का असर देखा जा रहा है। भारत बंद के समर्थन में सोमवार को महागठबंधन के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरेंगे।
गठबंधन में शामिल सभी दलों ने कहा है कि महागठबंधन मजबूती के साथ अन्नदाताओं के साथ है। माले, सीपीआई और सीपीएम का समर्थन पहले से ही है।
राजद व कांग्रेस ने भी शनिवार की बैठक के बाद सक्रिय समर्थन का एलान किया है। आप व जाप ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।