एक्सिस बैंक ने निगम को दिया मास्क, पीपी ईण्किट व सेनेटाईजर
कोरबा। एक्सिस बैंक कोरबा ने नगर निगम कोरबा एन.95 व सर्जिकल मास्क, पीपीईण्किट, सेनेटाईजर तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर आदि सार्वजनिक उपयोग हेतु उपलब्ध कराएं हैं, बैंक के अधिकारियों ने निगम कार्यालय पहुंचकर आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा को उक्त सामग्रियों की सूची सौपी है।
कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा संबंधी उपकरण, सामग्रियों तथा अन्य विविध प्रकार की सहायता देने में समय.समय पर विभिन्न संस्थाएं, स्वयंसेवी संगठन व दानदाता सामने आए एवं कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में अपना सहयोग दिया है।
इसी कड़ी में एक्सिस बैंक शाखा टीपीनगर कोरबा ने इसमें अपना सहयोग देते हुए नगर निगम कोरबा को 1200 नग एन-95 व सर्जिकल मास्क, 100 नग पीपीईण्किट, 500 एमएल की 100 सेनेटाईजर बोतले एवं 02 नग इन्फ्रारेड थर्मामीटर आदि सामग्री उपलब्ध कराई है।
बैंक के सर्किल हेड देवेन्द्र साहू ने आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा को उक्त सामग्रियों की सूची सौपी। इस मौके पर बैंक के कलस्टर हेड रामसिंह, ब्रांच मैनेजर अरूण मिश्रा, मैनेजर रविन्द्र पाल व निशांत सिंह आदि उपस्थित थे।