एक्टिव केस 188 दिनों में सबसे कम, 84 करोड़ से ज्यादा लगे टीके
दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर की खबरों के बीच राहत की खबर है। राष्ट्रव्यापारी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 84.11 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वर्तमान स्थिति की बात करें तो देश में सक्रिय मामले अब 1% से घटकर 0.89% हो चुके हैं। मार्च 2020 के बाद से संक्रमितों का सबसे कम आंकड़ा है। देश में रिकवरी रेट भी 97.78 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, 318 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,46,368 हो गई। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 31,382 नए मामले दर्ज हुए। जबकि 32,542 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटे। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.89 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। जबकि देश में कोरोना की रिकवरी दर 97.78 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
वहीं, कोरोना एक्टिव मरीजों की बात करें तो देश में अभी 3,00,162 सक्रिय मामले हैं। देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 3,28,48,273 हो चुका है। पिछले साल मार्च की तुलना में कोरोना रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है।