ओआईएल ने स्कूली छात्रों को दिखाया सकर रॉड पंप

नयी दिल्ली । तेल एवं प्राकृतिक गैस अन्वेषण और उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे समारोह के तौर पर आज दुलियाजान में अपने एक प्रतिष्ठान में स्कूली छात्रों के लिए सकर रॉड पंप के अध्ययन के वास्ते उनके दौरे का आयोजन किया।


कंपनी के प्रोडक्शन इंजीनियरों ने छात्रों को रॉड पंप के कार्यों एवं बारीकियों के बारे में बताया। इंजीनियरों ने छात्रों को एक कुएं में कृत्रिम लिफ्ट तकनीक के बारे में समझाया जो नीचे तल से सतह तक तेल पहुंचाने के लिए यांत्रिक ऊर्जा प्रदान करती है।

छात्रों को बताया गया कि इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों के संचालन के लिए तकनीक कितनी कुशल, सरल व आसान है, और इसका उपयोग तेल उत्पादन दर को अधिकतम करने हेतु बहुत कम तल-छेद दबाव पर कुएं को पंप करने के लिए किया जा सकता है।


आस-पास के विद्यालयों के लगभग 25 छात्रों ने इस साइट का दौरा किया और रॉड पंप तथा हाइड्रोकार्बन उत्पादन प्रक्रिया में इसके कार्य के बारे में जानकर सभी को प्रसन्नता हुई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker