हीरो के टू-व्हीलर्स के दाम बढे , नई कीमतें आज से लागू
दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने सभी टू-व्हीलर्स मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत पर मिनिमम 1000 रुपए और मैक्सिमम 3000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें आज से लागू हो चुकी हैं। यानी अब हीरो की बाइक और स्कूटर खरीदने के लिए बजट बढ़ाना होगा। कीमतें बढ़ने की सबसे बड़ी वजह पीछे रॉ मटेरियल का महंगा होना है। इसमें स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक और मेटल शामिल हैं।
वरेण्यम मोटर्स, भोपाल पर अब हीरो की सबसे सस्ती बाइक HF 100 की एक्स-शोरूम कीमत 49,900 रुपए से बढ़कर 50,900 रुपए हो गई है। वहीं, इसकी ऑनरोड कीमत 60,137 रुपए से बढ़कर 61,224 रुपए हो गई है। यानी अब ये बाइक 1087 रुपए महंगी मिलेगी। हीरो के देशभर में 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा ग्राहक हैं। हीरो मोटोकॉर्प जनवरी 2021 से सितंबर 2021 तक यानी पिछले 9 महीने के दौरान चार बार कीमतें बढ़ा चुकी है। इससे पहले जुलाई में भी कंपनी ने अपनी गाड़ियां 3000 रुपए तक महंगी की थीं। वहीं, दो बार 1500 रुपए और 2500 रुपए तक बढ़ाए थे।
अभी कंपनी ने टू-व्हीलर्स पर बढ़ाई गई नई कीमतों की लिस्ट जारी नहीं की है। भारतीय बाजार में हीरो के कुल 18 मॉडल आते हैं। जिसमें 13 बाइक और 5 स्कूटर शामिल हैं। ऐसे में इन सभी पर 3000 रुपए तक इजाफा किया गया है। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि किस मॉडल पर 3000 रुपए और किस मॉडल के सबसे कम दाम बढ़ेंगे। ऑटो एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के सस्ते मॉडल सबसे ज्यादा महंगे हो सकते हैं। वहीं, टॉप मॉडल की कीमत में कम इजाफा होगा।