महिला ने पति सहित सास ससुर पर लगाया दहेज उत्पीड़न व मारपीट करने का आरोप
हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खेड़ा गाँव में पति व सास ससुर के द्वारा नवविवाहिता ने दहेज उत्पीड़न व मारपीट करने का आरोप लगाते हुये घटना की लिखित तहरीर दी है।
ग्राम कस्बा खेड़ा निवासी लक्ष्मी पत्नी प्रेम ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि उरई नगर के राजेंद्र नगर इलाके के निवासी उसके पिता अशोक कुमार वर्मा ने उसका विवाह एक वर्ष पूर्व राठ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खेड़ा गाँव के निवासी प्रेम पुत्र छेदालाल के साथ किया था।
उसका पति शराब पीकर आये दिन उसके साथ मारपीट करता है तथा उसकी सास लक्ष्मी, ससुर छेदीलाल व उसका पति प्रेम एक साथ होकर उसे कम दहेज लाने का ताना देकर उसके साथ मारपीट करते हैं।
महिला ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।घटना के संबंध में राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।