प्रात: जुलूस में शामिल हुआ जैन श्री संघ समाज
महासमुंद। जैन समाज के द्वारा महापर्व संवत्सरी के अवसर पर रविवार को शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस प्रात: साढ़े आठ बजे स्थानीय जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ।
जुलूस जैन मंदिर से निकला तथा शहर के मुख्य मार्ग से कॉलेज रोड होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंचा। पश्चात गांधी चौक स्थित वल्लभ भवन में धर्मसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें अध्यात्म योगी प.पू. महेंद्र सागर जी, युवा मनीषी प.पू. मनीष सागर जी, प.पू. ऋषभ सागर जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
धर्मसभा में पहले प्रवचन हुआ तत्पश्चात सामूहिक क्षमायाचना की गई। संवत्सरी को आत्मशोधन का महान पर्व कहा जाता है। इस अवसर पर पूर्व में कथन, लेखन, व्यवहार से अगर किसी को आघात पहुंचा हो तो अंत:करण से क्षमा याचना की जाती है।
इस अवसर पर जिन लोगों ने पर्युसन के दौरान उपवास रहे उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी को मनीषियों का अनमोल प्रवचन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ।