सिकासेर बांध लबालब, रायपुर-गरियाबंद राजमार्ग बंद
० पैरी नदी में बढ़ा जलस्तर
गरियाबंद/रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित प्रदेश के बड़े बांधों में से एक सिकासेर के 17 गेट खोले जा चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के चलते बांध में भारी जल भराव की स्थिति बन गई थी जिसे देखते हुए बांध का 17 गेट खोला गया।
पैरी नदी पर स्थित सिकासेर बांध से लगभग 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इधर बांध के गेट खोलते ही नदी किनारे बसे गांव में अलर्ट जारी किया गया है।
बताया जाता है कि भारी जलभराव और बाढ़ के चलते मैनपुर, पिपरछेड़ी इलाके के आधा दर्जन से अधिक लोग बाढ़ में फंसे हुए है जिन्हें प्रशासन रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है।
भारी वर्षा के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद के समीप रायपुर गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को आवागमन हेतु बंद कर जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट घोषित किया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाद कई यात्री बसों में फंसे हुए हैं साथ ही इस मार्ग पर चलने वाले ट्रकें भी एक स्थान पर खड़ी हो गई है।