कोरबा 130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को मिला राज्यपाल पुरस्कार
कोरबा । रायपुर स्थित राजभवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ का राज्यपाल पुरस्कार एवं अलंकरण समारोह आठ सितंबर को आयोजित हुआ।
जिले से 130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया है। राज्यपाल अनसुईया उइके द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा 8 सितंबर को आयोजित राज्यपाल पुरस्कार वितरण व अलंकरण समारोह में कोरबा सहित 24 जिलों के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को 2020-21 सत्र के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कोरबा जिले से विभिन्न विद्यालयों एवं ओपन यूनिट के 54 गाइड्स, 47 स्काउट्स, 15 रेंजर्स, 14 रोवर्स राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर में उत्तीर्ण हुए थे।
कोविड- 19 की वजह से प्रमाण पत्र प्राप्त करने प्रत्येक जिले से एक-एक प्रतिनिधि को राजभवन आंमत्रित किया गया था।
कोरबा से सीनियर रोवर मोहनीश पुलस्त ने राज्यपाल के हाथों जिले के 130 प्रमाण पत्रों को प्राप्त किया।
समारोह में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष व स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष व संसदीय सचिव शकुंतला साहू, राज्य सचिव कैलाश सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी 130 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। डीईओ जीपी भारद्वाज ने भी सभी छात्रों को बधाई दी है।