यूपी में शाखा डाकपाल और सहायक डाकपाल के पदों पर भर्ती
इलाहाबाद डिवीजन में शाखा डाकपाल और सहायक डाकपाल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है। 15 दिनों में लगभग 300 से अधिक आवेदन ऑनलाइन आ चुके हैं।
इन दोनों पदों पर आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू है दोनों पदों पर भर्ती मेरिट के अनुसार होगी। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है।
प्रवर डाक अधीक्षक डॉ. अंकुश भगत ने बताया कि कौशाम्बी और प्रयागराज के लिए 102 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
शाखा डाकपाल पद पर 48 पदों पर भर्ती निकाली गई है, वहीं सहायक शाखा डाकपाल के पद पर 54 पदों पर भर्ती की जाएगी।