मरीज छटपटाती रही और ICU में घुसकर चोर ले गए मॉनिटर

जीएमसीएच में बुधवार के भोर में चोरों ने आईसीयू में घुसकर मरीज को लगा मॉनिटर चुरा लिया। मरीज के परिजनों के टोकने पर चोर ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया।

खराब होने व बदलने के नाम पर मॉनिटर चुराकर ले गया। जल्दबाजी में मॉनिटर खोलने के दौरान चोर ने ऑक्सीजन पाइप भी नोंच दी। इससे मरीज की हालत खराब होने लगी। 

परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ को इसकी सूचना दी। तब जाकर ऑक्सीजन पाइप फिर से मरीज को लगाया गया। इसी दौरान मॉनिटर चोरी होने का खुलासा हुआ।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। चोरी के लिए जिम्मेदार कर्मचारी के वेतन से मॉनिटर क्षति की राशि वसूल की जाएगी।

जानकारी के अनुसार चौतरवा के रतवल मठिया की तारा देवी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। आईसीयू के बेड नं. डी 19 पर वह इलाजरत थी।

उनकी बहू विभा मिश्रा ने बताया कि भोर में तीन बजे एक व्यक्ति बेड के पास आया। उसके पहले उसने वार्ड की बिजली सप्लाई बंद दी।

वह व्यक्ति मंगलवार को नर्सिंग ऑफिसर की जगह पर बैठा हुआ था। उस व्यक्ति ने बेड के पास आकर कुछ स्विच को ऑन-ऑफ किया। उसके बाद वह चला गया। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker