गणपति उत्सव के लिए BMC ने जारी की नई गाइडलाइन
मुंबई। कोरोना महामारी के बीच इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व कैसे मनाया जाएगा इसे लेकर मंगलवार को बीएमसी ने भी नई गाइडलाइन (Guideline) जारी की है।
बीएमसी की लोगों से अपील है कि ये धार्मिक पर्व सादगी और कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाये जाये।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ संभावित तीसरी लहर पर भी विचार किया गया था।
इस बैठक में गणेशोत्सव मण्डल भक्तों के लिए केबल नेटवर्क, वेबसाइट, फेसबुक, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से आनलाइन दर्शन की सुविधा प्रदान करवाने का निर्णय लिया गया था ।
बीएमसी ने गणपति की मूर्ति को पंडालों में लाने के लिए शर्तों के साथ मात्र 10 लोगों को इजाजत।
-सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की प्रतिमाओं का विसर्जन कंटेनमेंट जोन में पंडालों में किया जाए या इसे टाल दिया जाए।
-गणपति मंडलों से अपील की है कि भक्तों के लिए गणपति के आनलाइन दर्शन की व्यवस्था करें।
-बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें।
सीलबंद भवनों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की जाए या घर पर ही विसर्जन करें।
-गणेशोत्सव के दौरान घर/भवन को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाता है तो प्रतिबंधित क्षेत्र के नियमों का पालन किया जाना चाहिए।
– मुंबई में 519 मंडलों को गणेशोत्सव के लिए पंडाल स्थापित करने की अनुमति दी गई है।
-बीएमसी / पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।