स्मार्ट सिटी साइट से शिफ्ट स्कूलों का नवनियुक्त सीईओ ने लिया जायजा
भोपाल। स्मार्ट सिटी कंपनी के नवनियुक्त सीईओ अंकित अस्थाना ने गत दिवस कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी के साथ स्मार्ट सिटी साइट टीटी नगर से शिफ्ट प्रायमरी और मिडिल स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
साथ ही टीचर्स से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान निगम आयुक्त चंद्रशेखर आजाद शासकीय माध्यमिक विद्यालय की पहली मंजिल में बाकी फिनिशिंग को जल्द खत्म कर दूसरी मंजिल का काम पूरा करने के निर्देश दिए।