अब कोरोना के चलते पिछड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर हर हफ्ते होगी समीक्षा
भोपाल, कोरोना संकट के चलते बीते डेढ़ साल से दूसरे स्वास्थ्य कार्यक्रम पिछड़ गए हैं। मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा टीबी, परिवार कल्याण, लेप्रोसी आदि कार्यक्रमों को पटरी पर लाने के लिए अब हर हफ्ते सीएमएओ की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित की जाएंगी।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इन बैठकों में अगले हफ्ते में किए जाने वाले कामों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
अनिल पुरोहित/अशफाक