स्पाइसजेट कर्मियों ने दिल्ली हवाईअड्डे पर काम करने से किया इनकार
नयी दिल्ली। सस्ती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने वेतन में विलंब और अन्य बकाया का भुगतान नहीं होने के विरोध में आज दिल्ली हवाईअड्डे पर काम करने से इनकार कर दिया। हालांकि प्रबंधन के आश्वासन के बाद कर्मी काम पर लौट गये।
कंपनी सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्षों में से एक ने अगले बुधवार तक इन सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारी अपने काम पर लौट गये।
साथ ही स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली हवाईअड्डे पर कंपनी के कर्मचारियों के एक समूह की इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। इसके बाद कर्मचारी अपने काम पर लौट गये। साथ ही स्पाइसजेट के विमानों का परिचालन बहाल हो गया।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 729 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में घाटा 593 करोड़ रुपये रहा था।