तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से दो की मौत,दो घायल
0 पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
राजनांदगांव । जिले के मोहला थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप वाहन का टायर फटने से वाहन पलट गया।जिसके चलते गाड़ी में बैठे दो लोगों की मौत हो गई तथा एक महिला घायल हो गई।
इस दौरान वाहन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 03 सितंबर को दोपहर 04.00 बजे राजंनांदगांव ये पिकअप क्रमांक सीजी 08 एएन 8063 में काला पत्थर व सीमेंट बोरी भरकर अपने घर ग्राम सारदा आ रहा था तभी पीकप तेज गति से होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया।
पिकअप पलटने की वजह से उसमें बैठे अतुल किरंगे पिता धन्नू किरंगे उम्र 17 साल तथा देवेन्द्र नुरेटी पिता रामदास उम्र 16 वर्ष दोनो ग्राम सारदा की मौत हो गई है तथा एक महिला व पुरुष घायल हो गए है।
पिकअप चालक अरविंद कुमार साव पिता अनंतलाल साव उम्र 40 साल निवासी सरखेड़ा थाना औधी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।