सीएम हरीश रावत ने एसिड अटैक का जताया संदेह
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खटीमा से शुरू होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र में एसिड अटैक की आशंका जताई है। इसको लेकर उन्होंने गुरुवार की देर रात एक ट्वीट भी किया था।
उन्होंने खतरे का अंदेशा जताते हुए कहा है कि सूत्रों से मिली सूचना के तहत कुछ लोग स्याही में तेजाब मिलाकर उसे कांग्रेस के नेताओं पर फेंकने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड की राजनीति पर धब्बा होगा।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, राजनीति में प्रतिस्पर्धा, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, वैचारिक प्रतिस्पर्धा और लोगों के लिए काम करने की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।
लेकिन अगर कुछ लोग छात्रों के एक समूह या अन्य को भड़काते हैं तो यात्रा के दौरान ये लोग कांग्रेस नेताओं पर तेजाब से हमला करेंगे। इससे न केवल नए निचले स्तर पर पहुंचेगा बल्कि उत्तराखंड की राजनीति पर भी एक बड़ा धब्बा होगा।
उन्होंने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए आगे कहा, अगर ऐसा होता है तो इसके पीछे के राजनीतिक दल को आसानी से पहचाना जा सकता है।
रावत ने कहा कि इनपुट मिलने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस और राजनीतिक दलों समेत विभिन्न एजेंसियों को इसकी जानकारी दी। रावत ने कहा, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह केवल एक संदेह बना रहे और वास्तविकता में न बदल जाए। अगर ऐसा होता है, तो यह बेहद निंदनीय कृत्य होगा और राज्य की राजनीति में एक काला अध्याय होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या निशाना वहीं है, इस पर इनकार करते हुए कहा कि मैं निशाना लगाने वाला नहीं बल्कि दूसरा नेता हूं। यह खटीमा में हमारी रैली को विफल करने की साजिश है। पूर्व सीएम द्वारा जताए गए तेजाबी हमले के बाद उद्धमसिंह नगर की पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।