आईएमए पर देहरादून पहुंचे केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यहां स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) का दौरा किया और कोविड 19 की परिस्थितियों के बावजूद यहां दिए जा रहे प्रशिक्षण के स्तर की प्रशंसा की।
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भट्ट ने अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और प्रशिक्षण ले रहे जेंटलमैन कैडेटों से भी मुलाकात की।
यहां उन्हें प्रशिक्षण के पहलुओं के बारे में जानकारी देते हुए अकादमी की प्रशिक्षण सुविधाओं तथा बुनियादी संरचनाओं का भ्रमण कराया गया।
अकादमी सूत्रों के अनुसार, रक्षा राज्य मंत्री ने अकादमी में स्थापित उत्कृष्ट प्रशिक्षण स्तर की प्रशंसा की तथा कोविड की चुनौतियों के बावजूद जेंटलमैन कैडेटों को दिए जा रहे संपूर्ण प्रशिक्षण की सराहना की।
उन्होंने अन्य मित्र देशों के इतनी बड़ी संख्या में जेंटलमैन कैडेटों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी सराहना की।
भट्ट ने आईएमए युद्ध स्मारक पर अकादमी के उन बहादुर पूर्व छात्रों की स्मृति में पुष्पचक्र भी अर्पित किया जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और जिनकी वीरता भावी सैनिकों के लिए प्रेरणास्रोत है।