जिले में शांतिकुंज की टोली ने किया भ्रमण
हमीरपुर। शान्तिकुंज की स्वर्ण जयन्ती वर्ष में गायत्री शक्ति पीठ राठ हमीरपुर स्थल पर शान्तिकुंज हरिद्वार से देवेश शर्मा एवं संजय सिंह की टोली प्रवास पर रही ।
प्रथम दिवस की गोष्ठी एवं दीप यज्ञ में शर्मा ने कहा ” जिन्हें अध्यात्म का स्वरूप समझना हो , उन्हें परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन दर्शन को आदि से अंत तक पढ़ना और परखना चाहिए ।
संजय सिंह ने तुम हमारे थे परम प्रिय , तुम हमारे हो तुम हमारे ही रहोगे है परम गुरुदेव ।, स्वयं भगवान हमारे गुरु परम सौभाग्य हमारा है , आदि गीतों के माध्यम से कहा ” आज ऋषि संस्कृति को घर घर मे प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता है ।
जिला समन्वयक चंद्र शेखर मिश्र ने कहा आत्मीयता विस्तार के नए अध्याय का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है जिसमें पीड़ित मानवता की सेवा सहायता की जा रही है ।
शान्तिकुंज टोली के माध्यम से क्षेत्रीय स्तर पर कुरारा , हमीरपुर , सुमेरपुर , मौदहा , इमिलिया एवं मुस्करा नगरों में ब्लॉक स्तर की गोष्ठियां तथा दीपयज्ञ के बड़े ही प्रभावशाली कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।
तीसरे दिन इटैलिया राजा , गोहांड , वीरा , खेड़ा शिलाजीत एवं सरीला के प्रज्ञा संस्थानों में भी अपनो से अपनी बात के साथ गोष्ठी तथा पर्यावरण दीप यज्ञ के साथ वृक्षारोपण किया गया । समापन पर चौथे दिवस श्रावणी पर्व पर हेमाद्रि संकल्प , पंच गव्य पान के साथ शान्तिकुंज से परम आदरणीया शैल जीजी द्वारा भेजे गए रक्षा सूत्र परिजनों को बांधे गए ।
अतरौलिया उड़िया मंदिर में कार्यकर्ता जन संपर्क के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ । डॉ लक्ष्मण लाल त्रिपाठी ने समस्त कार्यक्रमो का संचालन किया , भोजराज राजपूत , अरविन्द श्रीवास्तव , शंकर प्रताप सिंह , देवी सिंह , किशोरी शरण गुप्त , उमेश शुक्ल , रमा शंकर गुप्त , रघु राज पल , राजेन्द्र शुक्ल , मनोज कुशवाहा , राम औतार प्रजापति , बलवीर सिंह , हर स्वरूप व्यास , डर मनोज त्रिपाठी , डॉ सुरेंद्र सिंह , बाबू राम गुप्त , राम अवतार द्विवेदी , राजेन्द्र विश्वकर्मा , राम औतार परिव्राजक ,वीरेंद्र श्रीवास्तव , धर्मेन्द्र यादव , सर्वेश श्रीवास्तव आदि ने संयोजन किया।