कोरोना का दूसरा डोज नहीं लगवाया तो पहला भी प्रभावी नहीं : शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार मध्य प्रदेश में 46 लाख लोग कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए ड्यू हो रहे हैं और अगर उन्होंने निश्चित समय सीमा में दूसरा डोज़ नहीं लगवाया तो पहला डोज भी प्रभावी नहीं रहेगा और हमारा प्रयास विफल हो जाएगा।
यह जिंदगी का डोज है, जो मोदी जी दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को कोरोना टीकाकरण महाअभियान 2 चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सबके सहयोग से वैक्सीनेशन महाअभियान एक बार फिर सफलता के नए रिकॉर्ड स्थापित करेगा और जन भागीदारी का मध्य प्रदेश मॉडल पूरे देश में टीकारण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा।