दिखेगा NASA का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
उत्तराखंड के नैनीताल और देहरादून से अगले पांच दिनों तक अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को देखा जा सकेगा।
छोटी खगोलीय दूरबीन से आम लोग पृथ्वी की कक्षा से करीब चार सौ किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित इस स्पेस स्टेशन को देख पाएंगे।
अच्छी बात यह है कि इस बार स्पेस स्टेशन देर रात नहीं बल्कि सुबह चार से पांच बजे के मध्य देखा जा सकेगा।
नैनीताल स्थित आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विरेंद्र यादव के अनुसार नासा का अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पृथ्वी की कक्षा के बाहर स्थापित है।
बताया कि लगातार पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। अलग-अलग समय पर यह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों व देशों से नजर आता है।
इस बार अगले कुछ दिनों तक यह उत्तर भारत के कुछ हिस्सों से सुबह के समय नजर आएगा। नासा लगातार अंतरिक्ष स्टेशन के गुजरने का शेडयूल जारी करता रहता है।
कहा कि उत्तराखंड में 22 से 27 अगस्त तक अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को देखा जा सकेगा।
आगे यह रहेगा शेडयूल
23 अगस्त सुबह 3:58 मिनट 14 डिग्री दक्षिण पूर्व
24 अगस्त सुबह 4:46 मिनट 47 डिग्री दक्षिण पूर्व
25 अगस्त सुबह 4:01 मिनट 33 डिग्री उत्तर पूर्व
26 अगस्त सुबह 4:50 मिनट 19 डिग्री उत्तर दक्षिण
27 अगस्त सुबह 4.04 मिनट 22 डिग्री उत्तर